18 Nov 2011

हर हाल में करें टीकाकरण

जामताड़ा,Jharkhand                                                      17 Nov
जामताड़ा, नगर संवाददाता : नियमित टीकाकरण के सुचारू संचालन के लिए सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को एक समीक्षा बैठक की गयी जिसकी अध्यक्षता सीएस डॉ. एलएन शर्मा ने की। सीएस ने कहा कि नाला प्रखंड में सेशन प्लान हेल्ड काफी कम है। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने माइक्रो प्लान को अपडेट कर स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में एएनएम की पदस्थापना इस ढंग से करें कि किसी पर छह से अधिक सेशन साइट का बोझ पड़े।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर ड्यूलिस्ट से लाभुकों का आकलन नहीं हो पा रहा। इससे प्रतिरक्षण कार्य बाधित होता है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेन्द्र में एएनएम क्षेत्र का मैप जिसमें सेशन साइट, जनसंख्या लक्ष्य का उल्लेख हो, उपलब्ध रहना चाहिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जामताड़ा के अंतर्गत सहजपुर स्वास्थ्य उपकेन्द्र में एक भी एएनएम के नहीं रहने के कारण प्रतिरक्षण कार्य विगत 10 माह से अवरुद्ध है। सीएस ने कहा कि कई बार प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार को निर्देश दिया गया है किंतु अब तक प्रतिरक्षण कार्य शुरू नहीं हो सका है। किसी भी परिस्थिति में प्रतिरक्षण कार्य बाधित हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एक साथ कम से कम चार सेशन साइट मानिटरिंग करें।
 

No comments:

Post a Comment