29 Aug 2011

सालभर से टीकों का टोटा

- आदिवासी बहुल खालवा के कई गांवों में साल भर से नहीं पहुंची एएनएम
- गर्भवती और नवजात बच्चों को नहीं लगे टीटनेस व अन्य टीके
- सरकारी दवाईयों को बाजार में बेच रही हैं एएनएम

आसिफ सिद्दकी, खंडवा  

विशेष अनुसूची के क्षेत्र खालवा में निवास करने
वाली प्राचीन जनजाति की गर्भवती महिलाएं और बच्चे टीकों से वंचित हैं।
ब्लॉक के दर्जनों गांव में एएनएम नहीं होने से कोरकुओं के स्वास्थ्य से
खिलवाड़ हो रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में आदिवासी अपने रोग
बढ़ा रहे हैं। वहीं सरकार द्वारा मुहैया कराई गई दवाईयों को कुछ एएनएम
बेचने मे लगे हैं।


जिले के आदिवासी बहुल खालवा में स्वास्थ्य सुविधाएं दम तोड़ती नजर आ रही
हैं। ब्लॉक के दर्जनों गांवों में स्वास्थ्य अमला पहुंच ही नहीं पाता।
ऐसे में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को लगने वाले जरूरी टीके नहीं लग पा
रहे हैं। पत्रिका टीम ने ऐसे ग्रामों का दौरा किया जहां स्वास्थ्य
सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही हैं। ब्लॉक के दूरस्थ वनग्राम महलू सहित
क्षेत्र के ककडिय़ा, माथनी, विक्रमपुर, खातेगांव, समसगढ़, झिरपा आदि में
एएनएम की नियुक्ति ही नहीं है। एएनएम नहीं होने से आदिवासियों को
स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य को लेकर शासन द्वारा विशेष
निगरानी वाले इन क्षेत्रों की हालत सबसे खराब बनी हुई है। माथनी की
कमलाबाई पति दयाराम को चार माह का गर्भ हैलेकिन अभी तक उसे एक भी टीका
नहीं लगा है। इसी गांव की एक अन्य महिला को छह माह का गर्भ होने तक एक भी
टीका नहीं लग पाया है।

डिपो से बेचते हैं दवाई

ग्राम झिरपा के अधिकांश लोगों का कहना है यहां की एएनएम दवाईयां देने के
१५ से २० रुपए वसूल करती है। जबकि शासन द्वारा इन ग्रामों में अपने डिपो
बना रखे हैं जहां से आदिवासियों को मुफ्त गोली दवाई और इंजेक्शन दिए जाते
हैं। कोनकू पिचूकु मोबाइल वेन के तौसीफ शाह ने जब इस संबंध में एएनएम से
चर्चा की तो उन्हें बताया कि हम बाजार से दवाईखरीदकर लाते हैं उसी का
शुल्क वसूल करते हैं। जबकि चबूतरा की एएनएम सुकरई बाई ने बताया हमें
दवाइयां मिलती है और यह दवाईयां हम ग्रामीणों में मुफ्त वितरित करते हैं।
सेमलिया के भैयालाल के अनुसार पत्नी मुन्नीबाई की तबीयत खराब होने पर
आंगनवाड़ी पहुंच से उन्हें दो रुपए में एक गोली दी गई।

घाव को बना रहे हैं नासूर

आदिवासी मंहगे इलाज से बचने के लिए अपने मामूली घावों को भी नासूर की
शक्ल दे रहे हैं। सेमलिया के रामचरण के पैर में चोट लग गई थी उसने घाव को
धूल मिट्टी से बचाने के लिए बीड़ी के बंडल का रेपर लगा लिया। इसी प्रकार
गांव के टाटू भैयालाल के पैर में बांस से घाव हो गया था। घाव पर खुजली
चलने पर पेट्रोल डाल लिया इससे पैर घाव और गहरा हो गया। अब बंगाली डॉक्टर
से इसका इलाज करा रहे हैं।

किसे कौन सा टीका

- गर्भवती महिलाओं को टीटी-1 और टीटी-2 (टीटनेस) टीके लगाए जाते हैं। यह
टीके तीन माह के अंतराल से एएनएम लगाती हैं।

- नवजात बच्चों को बीसीजी, डीपीटी, ओपीबी-3 एवं मिजल्स के टीके लगाए जाते
हैं।बच्चों को बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए यह टीके आवश्यक हैं।

लगातार रख रहे हैं नजर

विभाग द्वारा गांवों में पदस्थ एएनएम कार्यकर्ताओं पर लगातार नजर रखी जा
रही है। लापरवाही बरतने वाली पांच एएनएम का पिछले माह वेतन रोका गया है।
जिन क्षेत्रों से दवाई के नाम राशि लेने की बात आई है वहां इसकी जांच
कराई जाएगी। जिन क्षेत्रों में कर्मचारी नहीं है वहां हर माह शिविर लगाकर
टीकाकरण किया जा रहा है।
डा. शैलेंद्र कटारिया, बीएमओ खालवा
--------------------------------------------
आसिफ मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में राजस्थान पत्रिका के साथ काम कर रहे हैं. 

No comments:

Post a Comment