18 Nov 2011

सामूहिक प्रयास से बनाएं खसरा नियंत्रण अभियान को सफल: प्रशांत

Dainik Jagran,Dumka -Jharkhand                                                                   16 Nov,2011
दुमका, संवाद सूत्र: खसरा रक्षक अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में एक बैठक हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरसीएच पदाधिकारी डा.सी.पी.सिन्हा ने बताया कि बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने 21 नवंबर से शुरू होने वाले खसरा रक्षक अभियान की सफलता के लिए जिले में प्रचार प्रसार तेज करने का निर्देश दिया है। बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जिले के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि अभियान की सफलता के लिए गंभीरता से प्रयास किया जाए। श्री कुमार ने बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक राजीव लोचन को इस अभियान में सफलता के लिए सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि चूंकि यह अभियान की शुरूआत जिले के विद्यालयों से किया जाना है इसलिए सभी विद्यालयों के प्राध्यापक को यह जानकारी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को भी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने को कहा। अभियान के तहत पहले सप्ताह में जिले के सभी विद्यालयों में एवं दूसरे एवं तीसरे सप्ताह में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाना है। बैठक में सिविल सर्जन डा.सोबान मुर्मू, डब्ल्यु.एच. के पदाधिकारी डा.सुमन कंडुला, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम नारायण राम, डा.अजय कुमार दास, बामदेव गोराई, कई प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, युनिसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment